
इफको के निदेशक मंडल में तीन रिक्त पदों के चुनाव परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं, जिन्हें सहकारी चुनाव प्राधिकरण की स्वीकृति मिल गई है।
निर्वाचन क्षेत्र-XIV में आंध्र प्रदेश राज्य सहकारी विपणन महासंघ के कोरोथु बंगाराजु और हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ लिमिटेड के मुकुल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
वहीं, निर्वाचन क्षेत्र-IX में कड़ा मुकाबला हुआ। स्व. सिमाचल पाढ़ी के निधन से रिक्त हुई सीट पर हुए चुनाव में उनके पुत्र सुभ्रजीत पाढ़ी ने 33 वोटों से जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतिमय दे को 25 वोट, जबकि अरुण मिश्रा और मोहम्मद अली हैदर को 2-2 वोट मिले।