
क्रेडिट कोऑपरेटिव सेक्टर को वैश्विक मंच पर एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेफकॉब के चेयरमैन एमेरिटस डॉ. एच.के. पाटिल ने नई दिल्ली में “कोऑपकुंभ 2025” के लिए समर्पित वेब पोर्टल www.nafcubcoopkumbh2025.com का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नेफकॉब के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी दास भी उपस्थित रहे। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 8–9 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होगा, जिसका आयोजन नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसायटीज (नेफकॉब) द्वारा किया जा रहा है।
डॉ. पाटिल और दास ने देश भर के सहकारी क्रेडिट क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों को इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने का आमंत्रण दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में सतत विकास के लिए संवाद और सहयोग की महत्ता पर बल दिया।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया है, जिससे यह आयोजन और भी अधिक प्रासंगिक और ऐतिहासिक बन गया है।
सम्मेलन का उद्देश्य सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करना है, साथ ही शहरी सहकारी बैंकिंग और क्रेडिट सोसायटीज से जुड़े नीतिगत ढांचे, नवाचारों और चुनौतियों पर संवाद का मंच प्रदान करना है।
आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है, जबकि गृह एवं सहकारिता मंत्री के सम्मेलन की अध्यक्षता करने की संभावना है। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है।
नेफकॉब, सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से, शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। “कोऑपकुंभ 2025” इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ज्ञान-साझाकरण, नीतिगत सुधार और सहयोगात्मक विकास को गति देगा।
इस अवसर पर नेफकॉब के प्रमुख पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, योगेश शर्मा, विवेक गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थें।