
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 2000 बैच के दो आईएएस अधिकारियों — दीपक अग्रवाल (यूपी कैडर) और मंजू राजपाल (राजस्थान कैडर) को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव पद के लिए पैनल में शामिल किया है।
दीपक अग्रवाल फिलहाल नेफेड के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मंजू राजपाल राजस्थान सरकार में सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव व रजिस्ट्रार हैं।
दोनों अधिकारियों का यह चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और नीति निर्माण में योगदान को मान्यता देने वाला कदम माना जा रहा है।