
कर्नाटक स्थित कैम्पको ने अपनी पुत्तूर शाखा में अत्याधुनिक मृदा परीक्षण मशीन का शुभारंभ किया। इस मशीन का उद्घाटन प्रगतिशील किसान सुरेश बालनाडु ने किया।
इस अवसर पर कैम्पको के अध्यक्ष ए. किशोर कुमार कोडगी, प्रबंध निदेशक डॉ. बी.वी. सत्यनारायण, निदेशक राघवेंद्र भट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह मृदा परीक्षण मशीन किसानों को वैज्ञानिक आधार पर मृदा विश्लेषण के माध्यम से उपज बढ़ाने में मदद करेगी।
कैम्पको अध्यक्ष ए. किशोर कुमार कोडगी ने इस मौके पर सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस नई सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं और कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर सतत कृषि की दिशा में कदम बढ़ाएं।