
सिक्किम राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष मंगल जीत राय ने राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में सहकारिता से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान महिला सहकारी समितियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और सिक्किम मिल्क यूनियन द्वारा सिक्किम एवं उत्तर बंगाल के सेना इकाइयों को दुग्ध आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
राज्यपाल माथुर ने सहकारी आंदोलन की सामाजिक व आर्थिक विकास में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएं समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में एक मजबूत कड़ी हैं। उन्होंने सहकारी संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह मुलाकात राज्य में सहकारी तंत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में देखी जा रही है।