
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत नेपाल सहकारी महासंघ (एनसीएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित इफको मुख्यालय का दौरा किया।
इस अवसर पर इफको ने एनसीएफ के अनुरोध पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की भावना के अनुरूप है।
इस पहल के माध्यम से इफको ने न केवल सहकारी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, बल्कि सीमापार सहयोग को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य एनसीएफ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भारत के सफल सहकारी मॉडलों, नवोन्मेषी कृषि पद्धतियों, तथा समावेशी और पारदर्शी शासन प्रणालियों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है।