
राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम डाक ने बुधवार को जयपुर स्थित सहकारी पशु आहार फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नवाचार, गुणवत्ता नियंत्रण और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री डाक ने कहा कि राजस्थान सरकार पशुपालकों के कल्याण और राज्य में पशुपालन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पशु आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उत्पादन को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने पर ज़ोर दिया।
इस अवसर पर कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कोऑपरेटिव विभाग की रजिस्ट्रार मंजू राजपाल, प्रबंध निदेशक टीकमचंद बोहरा, राजफैड के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) भगवान सहाय, और राजफैड की उप रजिस्ट्रार संतोष कंवर सहित अन्य लोग शामिल थे।