ताजा खबरेंविशेष

गायत्री बैंक ने महेश बैंक को पछाड़ा, कारोबार 3,000 करोड़ रुपये के पार

तेलंगाना स्थित गायत्री को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 25% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करते हुए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ, बैंक ने एपी महेश अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को पछाड़ते हुए तेलंगाना का सबसे बड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

भारतीय सहकारिता को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक एपी महेश अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का कुल कारोबार 2,681 करोड़ रुपये रहा, जबकि गायत्री बैंक ने 3,150.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।

वित्त वर्ष 2023-24 में गायत्री बैंक का कुल कारोबार 2,526.72 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 3,150.5 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि में प्रमुख योगदान ऋण और अग्रिमों में 28.79% तथा जमा राशि में 21.76% की वृद्धि का रहा।

बैंक के सीईओ वनमाला श्रीनिवास ने कहा, “यह वर्ष हमारे लिए मील का पत्थर रहा है। हम अपनी सेवाओं को सशक्त बनाने, डिजिटल परिवर्तन को अपग्रेड करने और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि बैंक की वर्तमान में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 62 शाखाएं हैं, और इस वित्त वर्ष में 15 नई शाखाएं खोलने की मंजूरी मिल चुकी है। बैंक का लक्ष्य आगामी वर्ष में 4,000 करोड़ रुपये का कुल कारोबार हासिल करना है।

गायत्री बैंक इस वर्ष 11 सितंबर 2025 को अपनी 25वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से अपने मुख्यालय जगतियाल में मनाने की तैयारी कर रहा है।

अन्य प्रमुख वित्तीय संकेतकों की बात करें तो, बैंक की बैलेंस शीट का आकार 21.13% बढ़कर 2,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। आय अर्जित करने वाली परिसंपत्तियों में 24.54% की वृद्धि दर्ज की गई। टर्म डिपॉजिट में 22.08% और गोल्ड लोन में 46.07% की उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली, जो सुरक्षित ऋण उत्पादों में ग्राहकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

बैंक का ग्रोस एनपीए केवल 1.5% रहा, जो इसकी मजबूत क्रेडिट नीति का प्रमाण है। वहीं, शुद्ध लाभ 16.17% बढ़कर 26.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close