
नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के कूप कनेक्ट डिवीजन ने हाल ही में जनकपुरी स्थित महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट (एमएसआई) में सहकारिता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एनसीयूआई के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने सहकारिता के मूल्य, सिद्धांत, प्रकार, एनसीयूआई की भूमिका और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा की।
दूसरे सत्र में एनसीयूआई के उप निदेशक आनंद दुबे ने सहकारी समिति के गठन, पंजीकरण की प्रक्रिया और कृषि, ऋण, आवास तथा उपभोक्ता जैसे क्षेत्रों में सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए।
सभी सत्र संवादात्मक रहे, जिसमें छात्रों ने सहकारी उद्यमिता को लेकर गहरी रुचि दिखाई और अनेक सवाल पूछे। कार्यक्रम का समुचित समन्वयन डॉ. सरिता राणा, डॉ. पल्लवी रजैन और एमबीए छात्र अनिकेत द्वारा किया गया।