ताजा खबरें

एनसीओएल ने नोएडा में अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का किया उद्घाटन

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (एनसीओएल) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया। इस नई सुविधा में स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के साथ दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की पैकेजिंग की जाएगी।

इस अवसर पर डॉ. भूटानी ने कहा कि यह संयंत्र ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एनसीओएल की यात्रा का एक प्रमुख मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि एनसीओएल का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और देशभर में असली जैविक उत्पादों को बाजार तक पहुँचाना है।

डॉ. भूटानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय किसानों की जैविक उपज को बाजार तक पहुँचाने के लिए विभिन्न पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा के माध्यम से किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और प्रमाणित जैविक उपज की पहुँच का भी विस्तार होगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने के लिए सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका की परिकल्पना की है। इसी दिशा में एनसीओएल किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित कर रहा है और उनके उत्पादों का लाभ सीधे किसानों तक पहुँचाया जा रहा है।

वर्तमान में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत 21 प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पाद, जैसे दालें, अनाज, मसाले और स्वीटनर्स, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 200 से अधिक आउटलेट्स और स्विगी, ब्लिंकिट, बिगबास्केट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। जल्द ही यह रिलायंस आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनसीओएल के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसानों को उनकी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को आम उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाना है। उन्होंने बताया कि ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के हर उत्पाद में 245 से अधिक कीटनाशक अवशेषों का परीक्षण किया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को प्रमाणिकता की गारंटी मिलती है। उत्पादों पर लगा क्यूआर कोड स्कैन कर ग्राहक उक्त बैच की परीक्षण रिपोर्ट भी देख सकते हैं।

एनसीओएल के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा कि 2025 में भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के तहत दालों की इस श्रृंखला को लॉन्च करना गौरव की बात है।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि मदर डेयरी अपने सभी चैनलों पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें।

गौरतलब है कि एनसीओएल की स्थापना वर्ष 2023 में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारी क्षेत्र द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण, प्रमाणन और विपणन के लिए की गई थी। यह संगठन “सहकार से समृद्धि” के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के तहत कार्य कर रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close