
नॉर्थ ईस्ट डेयरी एंड फूड्स लिमिटेड (एनईडीएफएल) के तहत संचालित पूरबी डेयरी ने वित्त वर्ष 2024–25 में 320 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है।
एनईडीएफएल के प्रबंध निदेशक सत्य ब्रत बोस ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा किए गए खर्च का 75–80% हिस्सा सीधे किसानों तक पहुंचता है, जिससे किसान-केन्द्रित लाभ सुनिश्चित होता है।
अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए, एनईडीएफएल बराक घाटी में भी डेयरी गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके तहत सिलचर में 20,000 लीटर प्रति दिन क्षमता का एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 1.5 लाख लीटर प्रति दिन किया जाएगा।