
अमूल ने कोलकाता में हाई प्रोटीन मैंगो कुल्फी लॉन्च की। 60 ग्राम के इस पैक में 10 ग्राम प्रोटीन और केवल 57 कैलोरी है। इसकी कीमत 40 रुपये रखी गई है।
यह कुल्फी लो-फैट, लैक्टोज-फ्री, प्रीबायोटिक है और इसमें कोई अतिरिक्त चीनी नहीं मिलाई गई है। अमूल ने घोषणा की है कि यह कुल्फी जल्द ही कंपनी के क्यू-कॉमर्स पार्टनर्स के ज़रिए भी उपलब्ध होगी।
अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने जानकारी दी कि कंपनी भविष्य में हाई प्रोटीन पराठे और स्नैक्स जैसे और भी कई हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है।