आईवायसी 2012

अमूल: दुध की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीसीएमएमएफ के एमडी आर.एस.सोढी ने आश्वासन दिया है कि अमूल अगले दो महीनों तक दुध की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगा।

फीड की स्थिर कीमतों, कम उर्जा और परिवहन भाड़ा को देखते हुए कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी, सोढी ने कहा है।

उन्होंने कहा कि गुजरात और देश के विभिन्न भागों में दुध की खरीद में वृद्धि 115 लाख लीटर से 195 लाख लीटर प्रति दिन तक हुई है।

सोढ़ी ने कहा कि कीमतों की वजह से प्राइवेट डेयारियां दुध की खरीदी में सक्षम नहीं है और अमूल बाजार में अपने करोबार का विस्तार करने में जोर-शोर से लगा हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close