बैंक

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने कॉसमॉस बैंक का दौरा किया

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पिछले सप्ताह पुणे स्थित कॉसमॉस सहकारी बैंक के मुख्यालय का दौरा किया। रहाणे ने अपने दौरे के दौरान बैट पर हस्ताक्षर करके भेंट किया और अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जाने-माने खेल पत्रकार सुनंदन लेले भी उपस्थित थे।

कॉसमॉस बैंक के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल और उपाध्यक्ष मधुकर अत्रे ने अजिंक्य रहाणे को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बैंक के निदेशक, संयुक्त प्रबंध निदेशक-सुहास गोखले और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों समेत बैंक के कर्मचारियों भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे कॉसमॉस सहकारी बैंक की मुबंई शाखा के खाताधारक हैं और वे कॉसमॉस बैंक से साथ कई वर्षों से जुड़े हुये हैं।

अजिंक्य रहाणे ने अपने दौरे के दौरान बैंक के निदेशक, वरिष्ठ अधिकारियों और स्टॉफ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का अनौपचारिक ढंग से उत्तर दिया। क्रिकेटरों के कैरियर के बुरे दिनों के बारे में बोलते हुये, रहाणे ने कहा कि यह पूरी तरह से व्यक्ति की मानसिकता पर निर्भर करता है , मैं व्यक्तिगत रूप से बुरे वक्त को अनुभव की तरह देखता हूं।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने कई भारतीय क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया है। उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेटर जब खेलता है तो वह अपनी टीम को महत्व देता है और इस तरह अपने देश को।

अजिंक्य की राहुल द्रविड से तुलना पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी भी राहुल की तुलना में बेहतर खिलाड़ी नहीं हूं इसलिए यह तुलना करना सही नही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे राहुल द्रविड़ के बारे में सर्वोच्च सम्मान की धारण रखता हूं। राहुल मैदान के अंदर और मैदार के बाहर प्रसिद्ध हैं। अजिंक्य राहुल द्रविड को न केवल एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में देखते है बल्कि उनकी तरह एक अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं।

कॉसमॉस सहकारी बैंक एक बहु-राज्य अनुसूचित सहकारी बैंक है। बैंक की 7 राज्यों में 140 शाखाएं हैं और मौजूदा समय में बैंक का 26,600 करोड़ रूपए का कारोबार हैं।  

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close