इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने स्किल इंडिया मिशन का स्वागत किया है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया था। डॉ अवस्थी ने कहा कि यह विचार ग्रामीण भारत की तस्वीर को बदलने में सकारात्मक साबित होगा।
इफको किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है। इफको के प्रबंध निदेशक का मानना है कि कुशल मानव, संसाधन विकास के लिए अग्रदूत साबित होगा।
इस मौके पर उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “कुशल मानव संसाधन बनाने के लिए यह एक बहुत अच्छा विचार है”। “कुशल ग्रामीण युवा, ग्रामीण भारत की तस्वीर को बदल सकते है”।
भारत को कुशल देश बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने चार योजनाओं का शुभांरभ किया और इन योजना के जरिए 40 करोड़ से अधिक लोगों को 2022 तक विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वाकांक्षी कौशल विकास अभियान और स्किल लोन योजना का भी शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक 40.02 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर मोदी ने स्किल इंडिया का लोगो, टौगलाइन “कौशल भारत, कुशल भारत” भी जारी किया।