मध्य प्रदेश स्थित विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक की नव निर्वाचित बोर्ड ने शानिवार को बैंक के नए अध्यक्ष अशोक भूतड़ा, उपाध्यक्ष मोहन काला और सुनीता पोलाड़ और यशंवत जैन को बैंक के प्रतिनिधि के रूप में चुना।
बैंक के 12 संचालकों के चुनाव में विक्रमादित्य पैनल के 6 व प्रगाति पैनल के 5 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। प्रगाति पैनल को एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन मिल जाने से दोनों पैनल के पास 6-6 संचालक हो गए थे।
शायद यह सहकारी बैंक के चुनाव के इतिहास में पहली बार हुआ है कि दोनों पैनल को बराबर मत मिले हैं। इस परिस्थिति में लॉटरी निकाली गई और तीन वर्षीय बालिका ने अशोक भूतड़ा के नाम की गोटी उठाई उससे अशोक भूतड़ा अध्यक्ष बन गए।