छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने पिछले सप्ताह बैंक मुख्यालय में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा की।
इस अवसर पर मार्कफेड के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
श्री बजाज ने अधिकारियों को समयबद्ध व व्यवस्थित तरीके से उपार्जन केन्द्रों में खाली बारदानों की आपूर्ति, धान के उठाव तथा किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने आगे कहा कि शासन ने इस वर्ष प्रदेश के 13 लाख पंजीकृत किसानों से 70 लाख मेट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 1220 केन्द्रों में से 16 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
श्री बजाज ने बताया कि अपेक्स बैंक स्तर पर 34 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है जो उपार्जन केन्द्रों में पर्यवेक्षण व निरीक्षण के साथ-साथ जिला सहकारी बैंकों व सहकारी समितियों को इस कार्य में सहयोग करेंगें।