एक प्रमुख उर्वरक निर्माता कम्पनी “कृभको” के लखनऊ कार्यालय में मंगलवार को भीषण आग लग गई. इससे स्थानीय लोगों में दहसत भर गई, अधिकारियों ने कहा. घटना में कोई हताहत नहीं बताया गया. यह कार्यालय गोमती नगर के व्यस्त इलाके में स्थित है जिसकी बहु मंजिला इमारत की पहली मंजिल आग की चपेट मे आ गई.
लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि आग भीषण थी. इससे पहले कि आग आस-पास की इमारतों को चपेट में लेती अग्निशमन टीम के सदस्यों की समय पर हस्तक्षेप से उसपर नियंत्रण पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे तब तक कृभको कार्यालय की पहली मंजिल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. कुछ कर्मचारी कार्यालय के अंदर फंस गए थे लेकिन पुलिस और अग्निशमन टीम के संयुक्त प्रयास से उन्हें बचा लिया गया.
कार्यालय भवन में एक उर्वरक वितरण केन्द्र भी है. “हम अभी तक आग की वजह से हुए वित्तीय नुकसान का पता नहीं लगा पाये हैं” श्री तिवारी ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है लेकिन लगता है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.