किसानों की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको की कांडला इकाई को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई काल्यांजीभाई कुंदरिया की उपस्थिति में तकनीकी नवाचारों के कार्यान्वयन के क्षेत्र में गुजरात सरकार श्रम पुरस्कार से नवाजा गया है।
इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने इकाई को शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ अवस्थी ने ट्वीट किया कि “इफको कांडला इकाई को तकनीकी नवाचारों के कार्यान्वयन के क्षेत्र में गुजरात सरकार श्रम पुरस्कार से नवाजे जाने पर बहुत-बहुत बधाई।
पुरस्कार कांडला इकाई के अधिकारियों समेत अन्य लोगों द्वारा लिया गया।
इससे पहले गुजरात स्थित इफको की कांडला इकाई को पर्यावरण की रक्षा के क्षेत्र में ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार-2015 से नवाजा गया था।