उर्वरकों की बढ़ी ब्रिकी की वजह से देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्थाओं में से एक इफको का कारोबार वित्त वर्ष 2015-16 में 17.40 फीसदी से बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष इफको का कारोबार 24,500 करोड़ रुपये का था।
2015-2016 के दौरान कुल उर्वरकों की बिक्री बढ़कर 130 लाख टन हो गई। इसमें 78.7 लाख टन यूरिया की बिक्री शामिल है।
पिछले वित्त वर्ष में उर्वरकों की कुल बिक्री 111 लाख टन की हुई थी। इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने बताया कि सब्सिडी बकाये में बढ़त जो करीब 8,500 करोड़ रुपये का है के बावजूद इफको का कारोबार उसके कुल सक्षम प्रदर्शन के कारण बढ़ा है।
पिछले वर्ष इफको का सब्सिडी बकाया 7,500 करोड़ रुपये का था। वित्तवर्ष 2015-16 में इफको का कारोबार बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपये का हो गया। यह कारोबार वर्ष 2014-15 में 24,500 करोड़ रुपये का हुआ था।