उड़ीसा सरकार का लक्ष्य है सन् 2011 के खरीफ सीजन में सहकारी क्षेत्र के माध्यम से 2300 करोड़ रुपये का ऋण देने का. अगर यह लक्ष्य हासिल हो जाता है तो एक रिकॉर्ड होगा और पिछले वर्ष की तुलना में 27% अधिक होगा.
राज्य ने खरीफ के मौसम में साल २०१० में 25,504 किसानों को 1,811.09 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया था. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से कृषि ऋण का संवितरण 2009 में 1,407.81 करोड़ रुपये से और 2008 के खरीफ में 546.40करोड़ रुपए की अपेक्षा लगातार वृद्धि हुई है.