केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को कोलकता में पश्चिम बंगाल के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
राज्य में प्रति पशु दूध की उत्पादकता देश के औसत से 44% कम है। अत: नस्लों की उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से पश्चिम बंगाल अपना दुग्ध उत्पादन 48.08 लाख टन प्रतिवर्ष से 75.00 लाख टन बढ़ा सकता है।
डेयरी विकास संबंधी उद्यमी सहायता योजना (DEDS) के अंतर्गत वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक मात्र 1693 डेयरी यूनिट की स्थापना के आवेदन नबार्ड को सबसिडी सहायता हेतु प्राप्त हुए। वर्ष 2015-16 में कोई भी आवेदन नबार्ड को प्राप्त नहीं हुआ। राज्य में डेयरी विकास हेतु ग्रामीण बैंकों में आवेदन अतिशीघ्र दाखिल किए जाएं।
राज्य के पास राष्ट्रीय पशुधन मिशन क़े अन्तर्गत 2014-15 का रुपए 137.00 लाख शेष राशि है।