बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने केन्द्रीय रजिस्ट्रार के समक्ष बिस्कोमान को एक बहु राज्य सहकारी समिति का दर्जा देने की एक मजबूत अपील की थी.
केन्द्रीय पंजीयक ने अपील इस आधार पर खारिज कर दी कि बिस्कोमान की गतिविधियां केवल 2 राज्यों तक ही सीमित हैं. बिस्कोमान ने राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त नहीं किया था. केन्द्रीय रजिस्ट्रार ने इसे एक आवश्यक प्रक्रिया बताया.
केन्द्रीय पंजीयक द्वारा इस यचिका को अस्वीकृति करने के पीछे अन्य कारण भी थे. बिस्कोमान के अध्यक्ष ने इस याचिका को केन्द्रीय रजिस्ट्रार के सामने रखने से पहले एजीएम का अनुमोदन भी प्राप्त नहीं किया था.