भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संस्था इफको की फूलपुर इकाई को पर्यावरण की रक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए गोल्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया है।
उर्वरक सहकारी के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने उपलब्धि पर फूलपुर इकाई को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “इफको की फूलपूर इकाई को गोल्ड पुरस्कार से नवाजा जाने पर बहुत-बहुत बधाई”।
पुरस्कार उद्योग के सभी क्षेत्रों सहित सेवा क्षेत्र में पर्यावरण की रक्षा करने पर दिया जाता है।
पाठकों को याद होगा कि इफको को हाल ही में आईटी में इनोवेटिव सीआईओ पुरस्कार 2016 से नवाजा गया था।
ग्रीनटेक फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी और पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ग्रीनटेक पुरस्कार दिया जाता है।