इफको की स्वर्ण जयंती के अवसर पर अपनी सहकारी जन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए, उर्वरक सहकारी संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का दौरा समाप्त करने के बाद बिलासपुर के किसानों से मुलाकात की।
बिलासपुर में हजारों की संख्या में किसानों ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने कहा कि “इन लोगों से मिलना अच्छा लगता है”। इससे पहले उन्होंने गुजरात के कलोल, मेहसाणा और वडोदरा का दौरा किया था।
अवस्थी ने कृषि प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
अपने संबोधन में उन्होंने फसल चक्र और मिट्टी के परीक्षण के महत्व पर बल दिया। डॉ अवस्थी ने कहा कि राज्य की महिलाओँ को सहकारी गतिविधियों में आगे आने की जरूरत है।
बिलासपुर के दौरा का विवरण साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि “बिलासपुर के किसानों और सहकारी बंधुओं को संबोधित किया। फसल चक्र और मृदा परीक्षण जरूरी। महिलाओं को आगे आना होगा”।
अपने यात्रा के दौरान, उन्होंने बिलासपुर के किसानों को सम्मानित किया और कहा कि अगला पड़ाव मध्य प्रदेश का है।