केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों की मुश्किल दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा लिए गये फैसले पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि रबी फसल के सीजन को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब किसान 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल कर केंद्र व राज्य सरकार के बिक्री-केन्द्रों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, राष्ट्रीय बीज निगम, केंद्र व राज्य विश्वविद्यालयों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में अपना पहचान पत्र दिखा कर बीज खरीद सकते हैं।
यह निर्णय 17 नवंबर को ‘कृषि-ऋण तथा किसान क्रेडिट कार्ड पर प्रति सप्ताह 25,000 रुपये कैश निकालने की अनुमति’ के अतिरिक्त है।
सरकार किसानों की रबी फसल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने और इन्हें आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, पीआईबी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।