राज्यों से

एफएआई पुरस्कार से कृभको को नवाजा गया

एफएआई समारोह में केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कृभको को जैविक खाद के उत्पादन में सराहनीय प्रदर्शन के लिए फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा।

“हमें दिल्ली में जैव उर्वरक के उत्पादन में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है”, कृभको के डीजीएम संजय सिंह ने कहा।

कृभको अपने हजीरा स्थित संयंत्र, केएसएफएल संयंत्र तथा ओमिफको (ओमान) संयंत्र से निर्मित 42.58 लाख मी टन यूरिया का विपणन कर रही है। कृभको उत्तम श्रेणी के जैव उर्वरकों तथा प्रामाणिक बीजों का भी उत्पादन और विपणन कार्य कर रही है।

इफको के साथ-साथ, कृभको देश में वार्षिक यूरिया लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है। देश के उर्वरक क्षेत्र में दो सहकारी समितियां है।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि “भारत सरकार ने देश को उर्वरक क्षेत्र को सबसे उन्नत क्षेत्र के रूप में परिवरतित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।

एफएआई की 52वीं वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन एरोसिटि में हुआ।

केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, एएफआई के अध्यक्ष राकेश कपूर, महानिदेशक सतीश चंद्र समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close