महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सहकारिता किसान यात्रा के दौरान इफको एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर किसानों ने अनोखी रंगोली बनाई जिसमें एमडी को बीच में दिखाया गया वहीं इफको की सहायक कंपनियों को रंगोली के चारों तरफ दर्शाया गया और तुरहियां बजाकर एमडी का स्वागत किया।
अवस्थी ने कहा कि “सहकारिता महाराष्ट्र के गांव के किसानों के खून में है”।
इफको के एमडी ने आगे कहा कि इफको और अन्य सहकारी समितियों में कोई अंतर नहीं है और एक साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने सभी सहकारी समितियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की बात कही।
औरंगाबाद के दौरे के दौरान इफको ने 10 सहकारी नेताओं और किसानों के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया। क्षेत्र के जाने-माने सहकारी नेता अशोक जगदाप और अन्य लोगों को अवस्थी के साथ देखा गया।
एमडी ने प्रत्येक स्टॉल के पास गए और किसानों को कैशलेस तरीका अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मृदा परीक्षण और यूरिया का कम मात्रा में उपयोग के मुद्दें पर भी बल दिया।
औरंगाबाद में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ किसानों ने उनका स्वागत किया। अवस्थी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी को व्यक्त किया और तस्वीरें भी साझा की।
एक ऐसा सत्र भी था जिसमें किसानों और सहकारी नेताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी।