एनसीयूआई

एनसीसीई और आरआईसीएम महिलाओं को शिक्षित करने में जुटी

सहकारी संस्थाओं की शीर्ष संस्था एनसीयूआई की शिक्षा विंग एनसीसीई ने बंगलौर में आरआईसीएम के सहयोग से अनुसूचित जाति और जनजाति सहकारी समितियों से जुड़ी महिलाओं के लिए पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को ज्ञान की शक्ति से परिचित करना था, एनसीसीई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

अथनी, कोहाली, विमोचना सहकारी समिति, पी.के.वी समितियों, विपणन कृषि सेवा संघ से करीब 55 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नाटक सरकार की पूर्व मंत्री डॉ लीलादेवी आर.प्रसाद ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महिला सहकारी समितियों को सशक्त बनाने की जरूरत है।

लीलादेवी ने आगे कहा कि महिला निचले स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और सहकारी आंदोलन में अधिक से अधिक महिलाआें को जोड़ा जाए।

सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चंद्रकांत नूले ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रभावी संचालन में महिलाओं की भागीदारी पर बल दिया। बेलगाम के अथानी के दूरदराज क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने पर भी चर्चा हुई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close