उत्तराखंड राज्य का अग्रणी बैंक कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक ने हाल ही में कूर्मांचल भवन, नैनीताल स्थित मुख्यालय में अपनी बोर्ड की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बैंक को शेड्यूल्ड स्टेटस दिलाने पर विचार-विर्माश किया गया।
बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विनय शह ने की और घनश्याम बिष्ट, गोविंद रतुरी, दिनेश साह, दुर्गा दास साह, पितांबर पंत, इंदर प्राहर, भुवन चंद्र शर्मा, ललित सह, अक्षय शह, अर्जुन सिंह नेगी समेत अन्य बोर्ड के सदस्यों ने शिरकत की।
बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि “बैंक ने शेड्यूल्ड स्टेटस प्राप्त करने के लिए सभी मापदंडों को पूरा किया है और जल्द ही इस मामले को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के समक्ष रखा जाएगा”।
बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसम्मति से बैंक के लिए शेड्यूल्ड स्टेटस प्राप्त करने के एजेंडा को पारित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से इस कदम का स्वागत किया।
इससे पहले भारतीय सहकारिता से बातचीत में शह ने बैंक में नवीनतम तकनीक अपनाने की बात की थी ताकि लेनदेन और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने में कोई दिक्कत न हो।
बोर्ड की बैठक के बाद मनोज कुमार, डीजीएम, आरबीआई ने कूर्मांचल बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक ने जमा राशि में 12 प्रतिशत की वृद्धि की है, एनपीए कम हुआ है और 2017 वित्तीय वर्ष के दौरान कई अन्य सकारात्मक गतिविधियों पर खरा उतरा है।
कुमार ने बोर्ड के सदस्यों से मार्केटिंग सेल और प्रधान कार्यलय में एक निदेशक की नियुक्ति का आग्रह किया।
कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की स्थापना 1983 में हुई थी और उत्तराखंड में इसकी करीब 41 शाखाएं है। इसके साथ 25,000 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं।
बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष 14 करोड़ रुपये का लाभ आर्जित किया था, विनय शह ने बताया। उनके पिता स्वर्गीय मदन लाल शह बैंक के संस्थापक थे।