पायनियर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ीसा स्टेट कॉपरेटिव बैंक की प्रबंधन समिति ने बैंक में प्रबंध निदेशक की नियुक्ति के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों को मानने से साफ इनकार कर दिया है।
पाठकों को याद होगा कि कुछ दिन पहले पटनायक ने ओएससीबी के प्रबंध निदेशक टी.के.पांडा को छह महीने का विस्तार दिया था। सहकारिता विभाग ने उनको एक साल की अवधि के लिए विस्तार देने का अनुरोध किया था। पटनायक ने अप्रैल 2018 तक बैंक के लिए नए प्रबंध निदेशक को ढूंढने के आदेश दिए थे।
सूत्रों का कहना है कि विज्ञापन की शर्त ऐसी बनाई गई ताकि पांडा को छूट मिल सके। जानकार बताते हैं कि ये आरबीआई के दिशा-निर्देशों के प्रावधानों का उल्लंघन है।
वहीं लोकसमूह के संजोयक अशोक नंदा ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी टी के पांडा को विस्तार देने में हेरफेरी कर रहे हैं और वो भी तब जबकि बैंक में 100 करोड़ रुपये से जुड़ी अनियमितताओं की जांच चल रही है।