पद्म पुरस्कार पैनल हालांकि अबतक इफ्को प्रबंध निदेशक डॉ यूएस अवस्थी को पद्म पुरस्कार प्रदान करने में असफल रही है लेकिन दूरदर्शन का चैनल डीडी किसान ने कृषि क्षेत्र में डॉ यूएस अवस्थी का अतुलनीय योगदान को मानते हुए उन पर एक लघु फिल्म दिखाया है।
डीडी किसान चैनल पर “सहकारिता के स्तंभ” नामक कार्यक्रम में किसान और खेती के उत्थान के लिए डॉ अवस्थी द्वारा शुरू की गई गतिविधियों को सूचीबद्ध किया गया। मृदा परीक्षण, जैविक खेती, आदि जैसे विषयों पर अवस्थी कई सालों से जोर दे रहें हैं। डीडी किसान ने इस पूरी गाथा को अपने कार्यक्रम में दिखाया।
एनडीए सरकार द्वारा अपनाये गये कई विषय के दरअस्ल जनक अवस्थी है, इफको के एक निदेशक ने दावा किया। कहा जा रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत रूचि दिखाने के बाद इन मुदों को सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
खेती-क्षेत्र में कई नई पहलों के अग्रदूत हैं अवस्थी, जानकारों ने दावा किया है।
टीवी पर लाइव शो देखने के बाद अभिभूत इफको प्रबंध निदेशक अवस्थी ने ट्वीट किया ” मैं दूरदर्शन @DDNational का आभारी हूँ कि उन्होंने अपने #किसान चैनल @DDKisanChannel द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘सहकारिता के स्तम्भ’ में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े मेरे अनुभवों और कार्यों को प्रदर्शित किया है। लिंक साझा करते हुए खुशी हो रही है।”