डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद एग्रीकल्चर कॉपरेटिव एसोसिएशन को उपभोक्ता फोरम ने नकली सोया बीन के बीजों की आपूर्ति करने हेतु फटकार लगाई है।
मामला एक किसान से जुड़ा है जिसे एसोसिएशन ने नकली सोयाबीन के बीज बेचे थे। किसान ने उपभोक्ता फोरम को बताया कि उन्हें इसके चलते काफी वित्तीय नुकसान और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी थी।
उपभोक्ता फोरम ने किसान की शिकायत को योग्य पाते हुए एचएसीए को आदेश दिये कि किसान को प्रति वर्ष 9 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 1.4 लाख रुपये का मुआवजे दें। फोरम ने सोसायटी को 20,000 रुपये की हानि के लिए शुल्क का भुगतान करने का भी आदेश दिया।