विद्याधर अनास्कर को मंगलवार को महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक की प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पुणे कोआपरेटिव कमिश्नर डॉ विजय जैड ने अनास्कर की नियुक्ति का आदेश जारी किया।
महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक की प्रशासनिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एम.एल.सुखदेव के इस्तीफा देने के बाद यह पद करीब एक महीने से खाली था।
लोकमंगल मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसायटी के निदेशक महागांवकर और नागपुर नगर सहकारी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय भेंडे को अनास्कर की मदद करने के लिए एमएससी बैंक की प्रशासनिक बोर्ड की कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है।
पाठकों को याद होगा कि सुखदेव ने तीन अन्य निदेशकों के बीच विवाद के चलते 7 अप्रैल को इस्तीफा दिया था।
नाबार्ड के पूर्व सीजीएम एम.एल.सुखदेव को बैंक को घाटे से उभारने का श्रेय दिया जाता है जो वित्त वर्ष 2009-10 में 776 करोड़ रुपये था।
महाराष्ट्र में 31 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक हैं जिनकी 3 हजार से अधिक शाखाएं हैं।
महाराष्ट्र स्टेट कोआपरेटिव बैंक का कुल कारोबार 27,870 करोड़ रुपये का है और वर्किंग पूंजी 30 हजार करोड़ रुपये की है। पिछले साल बैंक ने 245 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था और अपने सदस्य बैंकों को 10 प्रतिशत लाभांश दिया था।
अनास्कर नेफकॉब के उपाध्यक्ष के साथ-साथ पुणे स्थित विद्या सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं।