“सहयोग हमारी संस्कृति का एक मौलिक मूल्य है। ये न केवल हमें संयुक्त परिवार या सहकारी समितियों जैसे संस्थानों को चलाने का तरीका बताती है बल्कि हमें ये भी बताती है कि मानव जाति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए”, यह बात मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सहकार भारती के मुखपत्र सहकार सुगंध के विमोचन अवसर पर कही।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सहकार सुगंध सहकारिता के क्षेत्र में देशभर में हो रहे नवाचारों को प्रमुखता से प्रकाशित करेगी। सारंग ने ये भी कहा कि इस दिशा में हमसे जो सहयोग होगा वो हम करेंगे।
इस अवसर पर सहकार भारती के संरक्षक और आरबीआई की बोर्ड में नव नियुक्त निदेशक सतीश मराठे को विश्वास सारंग ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने कहा कि सहकार सुगंध सहकारी क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएं और ज्ञान को आम जन के बीच में पहुंचाने में सार्थक साबित होगी। कुलपति ने कहा कि पत्रिका देश में सहकारी मामलों के मीडिया कवरेज में असंतुलन को भी बहुत हद तक दूर करेगी।
सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री उदयराव जोशी ने इस अवसर पर कहा कि सहकार सुगंध सहकारिता में हो रहे अच्छे काम को परिचर्चा कर अपनी सुगन्ध देश-भर में फैलाएगी। आज देश के 27 प्रदेश और 450 जिलों में सहकार भारती कार्यरत है देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने ओर शोषित वंचितों के उत्थान में सहकारिता का विशेष योगदान है, जोशी ने कहा।