भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) के अध्यक्ष श्री चन्द्र पाल सिंह ने महिलाओं से सहकारी आंदोलन से जुडने और इसे सशक्त बनाने की अपील की है जिससे कि सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके.
शिमोगा में NCUI की पहली अनूठी परियोजना की महिला लाभार्थियों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अकेले महिलाएं अपने कौशल, शक्ति और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए आंदोलन के बेहतर भविष्य को आकार दे सकती हैं. उन्होंने भारत सरकार के दिशानिदेशों के अनुसार NCUI द्वारा शुरू की गई दो प्रमुख परियोजनाओं – एक उड़ीसा में और दूसरा शिमोगा में – महिलाओं के प्रयासों की सराहना की – जो देश में दूसरों को एक मॉडल के रूप में दिखाया है.
वरिष्ठ सहकारिता कार्यकर्ता श्री बी एस विश्वनाथन, लीलादेवी प्रसाद, एच. के. पाटिल और जी.टी. देवेगौड़ा और NCUI की सीईओ अनीता मनचंदा ने महिला सहकारिताकर्मियों को संबोधित और स्वयं सहायता समूहों, जिन्होंने जिले में सराहनीय काम किया है, को सम्मानित किया.