एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मापूसा अर्बन कोआपरेटिव की बोर्ड ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की प्रतियां केंद्रीय रजिस्ट्रार, गोवा रजिस्ट्रार, सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेज दी गई है।
बता दे कि जुलाई 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन हाल ही में जारी प्रतिबंध में आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों को 1000 रुपये की सीमा तक पैसा निकालने की छूट दी थी।
कहा जा रहा है कि बोर्ड ने आरबीआई द्वारा जारी प्रतिबंध के चलते इस्तीफा दिया है।
बैठक के बाद, बैंक के अध्यक्ष गुरुदास नातेकर ने बताया कि निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया है।