इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य की 90 से अधिक सहकारी स्पिनिंग मिलों को सरकार जल्द ही 3 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली देने की योजना बना रही है।
ये दरें स्पिनिंग मिलों के लिए करीब तीन साल तक लागू रहेगी।
वहीं आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सहकारी स्पिनिंग मिलों को तीन साल के भीतर अपने परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम है।
हालांकि टेक्सटाइल निदेशक ने चेतावनी दी है कि इस पहल का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वे मिलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।