अन्य खबरें

एमपी स्टेट कॉप यूनियन: खुदरा स्टोर विपणन विक्रेताओं को प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ ने हाल ही में खरगोन जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। गौरतलब है कि संघ राज्य के कई हिस्सों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। 

संघ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत इसने लगभग 79 विक्रेताओं को प्रशिक्षित किया है।

पहले सत्र में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि दूसरे सत्र में 26 प्रतिभागियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं तीसरे सत्र में 26 प्रतिभागी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कुल मिलाकर इस दौरान 79 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।

भारत सहकारिता को भेजी गई एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा प्रायोजित किया गया था।

“मप्र राज्य सहकारी संघ, भोपाल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज रंजन के कुशल नेतृत्व में, इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के माध्यम से, लोगों को खुदरा स्टोरों के संचालन में आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित किया गया है।”

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “खुदरा क्षेत्र में नई तकनीकों को अपनाने के लिए सहकारी क्षेत्र में काम करने वाले विक्रेताओं के बीच जागरूकता भी पैदा की”।

 
 
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close