न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रस्तावित केरल बैंक को समर्थन न देने के लिए यूडीएफ द्वारा संचालित सहकारी बैंकों की आलोचना की है।
मुख्यमंत्री ने त्रिपुनिथुरा स्थित पीपुल्स अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के शताब्दी भवन का उद्घाटन करते हुए इन बैंकों को लताड़ लगाई।
पाठकों को याद होगा कि केरल बैंक का गठन 14 जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल बैंक की स्थापना से सहकारी क्षेत्र को बल मिलेगा।