एनसीयूआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एनसीसीई ने हाल ही में इफको की कलोल और कांडला में अधिकारियों के लिए कॉपरेशन और कॉपरेटिव मैनेजमेंट पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में कलोल इकाई से लगभग 26 प्रतिभागियों और कांडला इकाई से 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सहकारी संगठनों, उनके प्रबंधन और उनके विकास के कार्यों से परिचित कराना था। साथ ही उन्हें सहकारी पहलुओं के प्रति संवेदनशील बनाना था।
कलोल कार्यक्रम का उद्घाटन इफको कलोल संयंत्र के डीजीएम (ईपीसी) एस मोहन और कांडला कार्यक्रम का उद्घाटन इफको कांडला इकाई के जेसीएम (मार्केटिंग) ए.के.शर्मा ने किया।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान भारत में सहकारिता आंदोलन के इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था में सहकारिता का योगदान, सिद्धांत, मूल्य, विचारधारा और भारत के सहकारी आंदोलन से जुड़ी चुनौतियों समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
सहकारी प्रबंधन जैसे विषय – इफको प्रबंधन और इसकी संरचना पर विशेष ध्यान दिया गया। सहकारी संगठनों की विशेषताएं यानि कि सहकारी संगठन एक कंपनी से कैसे अलग है, पर चर्चा की गई।
प्रतिभागियों ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्ट, 2002 और 97 वें संवैधानिक संशोधन और सहकारी कानून में हुए बदलाव, इफको की विपणन रणनीतियों, उर्वरक, नीतियां और सब्सिडी आदि जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।