मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ राज्य के कई हिस्सों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। हाल ही में राज्य के बड़वानी जिले में स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के विक्रेताओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंर्तगत आरपीएल रिटेल विषय पर कुल 106 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
भारतीय सहकारिता को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, “यह प्रशिक्षण नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है।
“मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ, भोपाल के प्रबंध संचालक रितुराजजी रंजन के कुशल मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संघ के इन्दौर, भोपाल व जबलपुर केन्द्रों में एक साथ आयोजित किये जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण में रिटेल स्टोर को संचालित करने के आधुनिक तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है”, प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक।
“इससे सहकारी क्षेत्र में कार्यरत विक्रेताओं में रिटेल सेक्टर की नई तकनीक अपनाने संबंधी जागरूकता आई है जिससे उनकी संस्थाओं के व्यापार में निश्चित तौर पर वृद्धि देखने में आएगी”।