झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (जेएससीबीएल) ने अपने खाताधारकों के लिए स्वास्थ्य बीमा कारोबार में कदम रखा है।पायनियर की रिपोर्ट के अनुसार बैंक राज्य में फैली अपनी 105 शाखाओं के माध्यम से बीमा पॉलिसी बेचने की योजना बना रहा है।
बैंक ने राज्य में अपनी स्कीम को बेचने के लिए स्वास्थ्य बीमा कंपनी ‘रेलीगेयर हेल्थकेयर इन्स्युरेंस कंपनी’ (आरएचआईसी) के साथ हाथ मिलाया है। बैंक और आरएचआईसी ने‘ग्रामीण केयर’ की शुरुआत की है, जिसमें 50 हजार से 5 लाख रुपये की पॉलिसी राशि है और किस्त की राशि 1800 रुपये से 8172.00 रुपये है।
जेएससीबीएल के अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और आरएचआईसी के निदेशक चंद्रकांत मिश्रा, बिजनेस हेड, झारखंड के साथ सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को यहां बीमा पॉलिसियों का लोकार्पण किया।