शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में क्षमता निर्माण और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के क्षेत्र में अपने विस्तार के हिस्से के रूप में नई दिल्ली स्थित शहरी सहकारी बैंकों की शीर्ष संस्था नेफकॉब ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), के साथ एक ‘समझौता ज्ञापन’ (एमओयू) पर दिनांक 20-05-2019 को एनसीडीसी कार्यालय, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये।
एमओयू का उद्देश्य ‘एनसीडीसी’ और ‘नेफकॉब’ के बीच आपसी सहयोग का निर्माण करना है ताकि प्रशिक्षण, कार्यवाही अनुसंधान, की उन्नति के सार्वजनिक हित में संबंधित पक्षों की मुख्य ताकत, अनुभव और संस्थागत उद्देश्यों को सीख, आत्मसात और विकसित किया जा सके।
दोनों पक्ष परस्पर निम्न बिन्दुओं पर सहमत हुए हैं:
- संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त अध्ययन, संकाय विनिमय और सहकारिता के विकास के क्षेत्रों में प्रशिक्षु/छात्र विनिमय के माध्यम से अपनी-अपनी गतिविधियों के क्षेत्र के व्यापक अनुभवों और विचारों को साझा करना;
- नए संस्थानों की स्थापना सहित विभिन्न साधनों के माध्यम से सहकारिता के विकास के क्षेत्रों में प्रणाली विकास और प्रौद्योगिकी विकास की दिशा में एक दूसरे की सहायता करना तथा सहकारी क्षेत्र के विकास में अनुसंधान करना;
- सहकारिता के विकास के क्षेत्रों में प्रशिक्षण, कार्रवाई अनुसंधान, अध्ययन, परामर्श, निगरानी, मूल्यांकन, सिस्टम विकास और प्रौद्योगिकी विकास की उन्नति से जुड़े लोगों सहित सुविधाओं का पूरक और अनुपूरक संचालन करना;
- प्रायोजन या एक-दूसरे को आमंत्रित करने या राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्था निर्माण गतिविधियों, प्रशिक्षण गतिविधियों, अनुसंधान गतिविधियों, अध्ययनों, सेमिनारों, सम्मेलनों और कार्यशालाओं के संयुक्त रूप से संचालन का प्रयास करना; और
- सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करते हुए और एक दूसरे को गतिविधियों के क्षेत्रों का विस्तार करने में मदद करते हुए, दोनों पक्ष अपने-अपने डोमेन में उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता के अधिक से अधिक अवसर लाने का प्रयास करना।