ताजा खबरेंविशेष

बिस्कोमान: सुनील ने दाखिल किया नामांकन, जीत का किया दावा

बिस्कोमान के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को पटना में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह एक बार फिर अध्यक्ष के रूप में चुने जाएंगे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान, अपने समर्थकों से घिरे सुनील ने दावा किया कि वरिष्ठों के आशीर्वाद और सहकर्मियों के समर्थन से उन्हें दोबारा चुने जाने में कोई कठिनाई नहीं दिखती। उन्होंने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा।

नामांकन भरने के पहले दिन उम्मीदवारों की ओर से 28 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे।

उल्लेखनीय है कि बिस्कोमान ने अपने पहले चरण के चुनाव को पूरा कर लिया है जिसमें बिहार और झारखंड के जिलों से 210 प्रतिनिधियों को चुना गया है।

नए बोर्ड के लिए 9 जून को चुनाव होना है जिसमें निर्वाचित निदेशकों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस बार 50% से अधिक प्रतिनिधि नए हैं।

“भारतीयसहकारिता.कॉम” को भेजे गए अपने व्हाट्सएप संदेश में सुनील ने लिखा, “आज 3 जून को मैंने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। बिस्कोमान के उप-नियमों के अनुसार 17 निदेशकों का चुनाव किया जाना है। श्रेणी ए से 15 और श्रेणी बी से दो निदेशक चुने जाएंगे।”

नामांकन पत्रों की जांच 4 जून को हो गई। नाम वापस लेने की तारीख 6 जून है। मतदान 9 जून को होना है। उसी दिन परिणाम की घोषणा के तुंरत बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा।

बिस्कोमान से जुड़ी बिहार और झारखंड राज्य की सहकारी समितियां चुनाव में रुचि ले रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close