मीडिया में घाटे में चल रही जैकफेड के बंद होने की चर्चा चल रही है। खबर है कि यद्यपि जम्मू-कश्मीर सरकार जल्द ही जैकफेड को बंद कर देगी तो 200 से अधिक कर्मचारियों का क्या होगा।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने वित्तीय संकट से जूझ रही संस्था के समापन के लिए स्वीकृति दे दी है। जैकफेड का संचयी घाटा 67 करोड़ रुपये से अधिक का है।
जम्मू और कश्मीर सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1989 की धारा 74 के तहत महासंघ को बंद किया जा रहा है।