भारत का तीसरा सबसे बड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक – शामराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक, जिसे “एसवीसी बैंक” के नाम से जाना जाता है, ने सहकारी संस्थाओं की शीर्ष निकाय “नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया” (एनसीयूआई) द्वारा बनाये गये सहकारी शिक्षा कोष में 1.40 करोड़ रुपये की राशि का योगदान दिया है।
एसवीसी बैंक के दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भटनागर ने हाल ही में एनसीयूआई मुख्यालय में एनसीयूआई के सीईओ एन सत्यनारायण को चेक सौंपा।
एनसीयूआई ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर खबर साझा की और इसे चालू वित्त वर्ष में सहकारी शिक्षा कोष में अब तक का सबसे बड़ा योगदान बताया।
पाठकों को याद होगा कि सहकारी अधिनियम के अनुसार एक बहु-राज्य सहकारी समिति को अपने शुद्ध लाभ में से एक हिस्सा राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा बनाए गए “सहकारी शिक्षा कोष” को देना होता है। इस फंड में इफको का अब तक का सबसे अधिक योगदान रहा है।
इससे पहले कर्नाटक स्थित मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी- तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड (टीएमसीसी) ने सहकारी शिक्षा कोष के लिए 17.58 लाख रुपये का चेक दिया था।