ताजा खबरेंविशेष

इफको देगा नेपाल कृषि को बढ़ावा, एमओयू पर हस्ताक्षर

नए युग की शुरुआत करने के लिए इफको एमडी डॉ. यू एस अवस्थी ने भारत और नेपाल की सहकारी समितियों का एकजुट होने के लिए आह्वान किया और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

नेपाल के ‘नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन’ (एनसीएफ़) और इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के बीच सोमवार को हस्ताक्षरित एमओयू एमडी द्वारा कही गई बातों को पूरा करने के लिए है। अवस्थी ने पहले कहा था कि इफको नेपाल को अपनी तकनीक और विशेषज्ञता के साथ मदद करने के लिए तैयार है।

“समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य सहकारी व्यापार को बढ़ाना और नेपाली किसानों का समर्थन करना है”, एनसीएफ ने सोशल मीडिया पर साझा किया।

समझौते के अनुसार, इफको बेहतर सेवा वितरण के लिए सहकारी व्यापार, प्रशिक्षण और एक्सपोज़र, अनुसंधान तथा विकास और क्षमता निर्माण के लिए सहकारिता को समर्थन के साथ ही नवाचार को भी बढ़ावा देगा ताकि सहकारी बंधनों को मजबूत किया जा सके।

समझौता ज्ञापन पर एनसीएफ़ की ओर से महाप्रबंधक सुश्री चित्रा कुमारी थमसुहांग सुब्बा और इफको की ओर से निदेशक (सीडी और टेक) जी के गौतम ने हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर एनसीएफ के अध्यक्ष केशव प्रसाद बादल, इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू एस अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मिन राज कदेल, वाइस चेयरपर्सन और आईसीए ग्लोबल बोर्ड की सदस्य- ओम देवी मल्ल, इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार और संयुक्त महाप्रबंधक (सहकारी संबंध) -तरुण भार्गव उपस्थित थे।

इस समझौता ज्ञापन से ज्यादातर कृषि क्षेत्र और कृषि ऋण में सक्रिय नेपाल की सहकारी समितियां लाभान्वित होंगी क्योंकि माना जा रहा है कि यह सहयोग नेपाल में कृषि क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।

इफको के सूत्रों का कहना है कि 38 हजार से अधिक सहकरी समितियों और तीन करोड़ से अधिक किसानों को संभालने के अपने विशाल अनुभव के साथ, नेपाल में इसकी उपस्थिती, वहाँ की कृषि प्रथाओं को बदल देगी जो अभी भी ज्यादातर पारंपरिक साधनों पर निर्भर करता है।

जैसा कि आईसीए मॉनिटर ने भी माना है, दुनिया में सबसे बड़ा कृषि को-ऑप फेडरेशन होने के नाते, इफको ने हाल ही में जैव-उर्वरक में निवेश किया है और अपनी यात्रा में एमडी अवस्थी अपने विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार को भी साथ लेकर गये थे।

रविवार को सहकरी-सम्मेलन में, कुमार ने इफको द्वारा विकसित नए अभिनव कृषि उत्पादों और मिट्टी के पोषक तत्वों के बारे में जानकारी साझा की। इफको के एक शीर्ष निदेशक ने कहा, “हम संतुलित खाद के आधार पर अपने पड़ोसी देश को विकसित करना चाहते हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close