अब तक अछूते रहे क्षेत्रों में सहकारी समितियां अपनी छाप छोड़ रही हैं। राजस्थान के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ नीरज के. पवन ने हाल ही में सहकार भवन में सहकारिता विभाग के महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए “सहकार शिशु पालना गृह” का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि सहकार भवन प्रबंधन समिति द्वारा तैयार यह पालना घर महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करेगा।
कुल-सचिव ने पालना घर के बच्चों को चॉकलेट भी बांटे। अपर रजिस्ट्रार-II-जीएल स्वामी, अपर रजिस्ट्रार – दुर्गालाल बलाई, अपर रजिस्ट्रार बैंकिंग- भोराम, अपर रजिस्ट्रार, मानव संसाधन – श्रीमती शिल्पी, श्रीमती सोनल माथुर- रजिस्ट्रार की तकनीकी सहायक, संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशासन – सुरभि शर्मा और विभाग की महिला अधिकारी तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थीं।