अन्य खबरें

महाराष्ट्र में ई-नॉम में अन्य एपीएमसी भी होंगी शामिल

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने बताया कि महाराष्ट्र में 65 और कृषि उपज बाजार समितियां (एपीएमसी) जल्द ही सेंटर के ई-नॉम प्लेटफॉर्म में शामिल हो जाएंगी, जबकि राज्य के 60 एपीएमसी पहले ही इसमें शामिल हुए थे।

देश में सभी 585 मंडियों को ईएनएएम से जोड़ा गया है। मंच के संबंध में मार्गदर्शन देने के लिए एक ई-नॉम सेल खोला गया है और कर्मचारियों को ई-नॉम मित्र के रूप में नियुक्त किया गया है।

एक सूत्र के हवाले से कहा गया है। महाराष्ट्र में मंच के कार्यान्वयन के बाद से 2,085 करोड़ रुपये की 67 लाख क्विंटल कृषि-उपज ई-नीलामी के माध्यम से बेची गई है।

सूत्र का कहना है कि 60 बाजार समितियों में ईएनएएम प्रक्रिया 100% पूर्ण होने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में 60 कृषि उत्पादन बाजार समितियों (एपीएमसी) में से 30 ने डिजिटल लेनदेन आरंभ किया है और ई-नीलामी शुरू कर दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close